किशनगंज, दिसम्बर 2 -- किशनगंज, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में किशनगंज जिले में दिव्यांगजन एवं विशेष आवश्यकता वाली बालिकाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस क्रम में मंगलवार को बुनियाद केंद्र, किशनगंज में विविध खेल-कूद प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ, जिसमें जिले के अनेक दिव्यांगजन ने उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी क्षमताओं और प्रतिभा का परिचय देते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजन में आत्मविश्वास बढ़ाना, उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना तथा उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना था। इसी के साथ कस्तूरबा बालिका विद्यालय, पुराना खगड़ा में भी विशेष खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यहां मूक-बधिर बालिकाओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी से ...