बागेश्वर, अप्रैल 12 -- आंबेडकर जयंती के अवसर पर आंबेडकर जयंती समारोह समिति के जिलास्तरीय ‌भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. शिवलाल वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागेश्वर में किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य शोभा ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इसके बाद विद्यालय में डॉ. भीमराव आंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता हुई। इसमें प्रथम स्थान दक्षेस आनंदी एकेडमी इंटर कॉलेज घिरोली ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान इसी विद्यालय की कामाख्या, जबकि तीसरा स्थान निष्ठा भट्ट एवं मनीष मनराज सैनिक हाई स्कूल ने प्राप्त किया। डॉ आंबेडकर के फोटो आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता में ...