बिजनौर, सितम्बर 11 -- चांदपुर। जेपी पब्लिक स्कूल की वालीबॉल टीम ने टीएमयू मुरादाबाद में आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया। प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया। जेपी पब्लिक स्कूल की टीम ने उत्तराखंड की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में पहुंची वॉलीबॉल टीम का भव्य स्वागत किया गया। इस भव्य समारोह में विद्यालय के चेयरमैन प्रबंधक , विद्यालय प्रधानाचार्य विनीत तोमर, रूपा त्यागी, नवनीत चौधरी ने टीम का सम्मान किया। वहीं मैन ऑफ द मैच देव तोमर को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। विद्यालय प्रबंधक विकास गुप्ता रॉकी कि पूज्य माताजी सुषमा ने विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार और प्रमाण-पत्र वितरित किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य तोमर ने सभी खिलाड़ियों की मेहनत और अनुशासन की सराहना की और कहा कि लगातार मेहनत और...