संभल, जनवरी 24 -- जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक व बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 25 जनवरी को त्यागी स्पोर्ट्स स्कूल एवं माता राजकली देवी आर्ष कन्या गुरुकुलम कल्याणपुर में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पहलवानों को 7 से 9 फरवरी तक वाराणसी के बनियापुर में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में 2009, 2010 व 2011 में जन्मे खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। खिलाड़ियों को माता-पिता की सहमति एवं डॉक्टर का मेडिकल प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। आयु प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या पासपोर्ट में से कोई एक दस्तावेज साथ लाना जरूरी है। बालक वर्ग में कुश्ती फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन स्टाइल में होगी। बालकों के भार व...