बिजनौर, अक्टूबर 29 -- बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय जटपुरा बौंडा के छात्र अफसान का दबदबा रहा। बुधवार को स्पोर्ट्स एकेडमी सौफतपुर में प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला व्यायाम शिक्षक अरविंद अहलावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्राथमिक बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में अफसान, सादिक, सिराज, बालिका वर्ग में इंसा परवीन, चांदनी, जिया, 100 मीटर बालक वर्ग में सिराज, सादिक, अफसान, बालिका वर्ग में चांदनी, जिया, महवीश, 200 मीटर बालक वर्ग में फरहान सिराज खान हर्ष, बालिका वर्ग में जिया, इंसा परवीन, अवनी 400 मीटर बालक वर्ग में अफसान, कार्तिक, सादिक, बालिका वर्ग में चांदनी, अमरीन, इलमन, लंबी कूद बालक वर्ग में अफसान, प्रिंस, अभय, बालिका वर्ग में सिदरा सिमरन अमरीन ने क्रमशः प्रथ...