मधुबनी, मई 23 -- बिस्फी। समग्र शिक्षा अभियान अन्तर्गत खेल प्रतिभा खोज 'मशालका आयोजन गुरूवार से शुरू हुआ। संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में उमावि तीसी नरसाम दक्षिण,उमावि हिरोपट्टी-जगवन, उमावि भैरबा,उमावि परसौनी,उमावि केरवार सहित कुल 28 संकुलों में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का दमदार प्रदर्शन किया। उमावि नरसाम दक्षिण में विद्यालय की एचएम कमर सुल्ताना बेगम ने फीता काट कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। मौके पर एचएम सुल्ताना ने कहा कि सरकार का उदेश्य ग्रामीणों क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभा को उजागर करना है। उन्होंने इस काम में अभिभावकों को भी आगे आने का आग्रह किया। बिस्फी अंचल की बीईओ विमला कुमारी ने बतायी कि संकुल स्तर पर चयनित छात्र प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता मशाल में भाग लेंगे। इस अवसर परजाहिदा मरगुब,रिजबानुल हक,विनय कुमार र...