हाथरस, अगस्त 8 -- सिकंदराराऊ। पी.के. इंटर कॉलेज नगला ब्राह्मण में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों के बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की डायरेक्टर रंजना कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। निर्णायक कमेटी ने रंग बिरंगी मनभावन राखियों का सूक्ष्म विश्लेषण कर विजेताओं को घोषित किया। वर्ग अ में प्रथम स्थान हर्ष बघेल, द्वितीय स्थान अर्पिता सिंह , तृतीय स्थान भारती ने प्राप्त किया। वर्ग ब में प्रथम स्थान प्रयाग चौधरी, द्वितीय स्थान छाया , तृतीय स्थान आफरीन और संगम ने सयुक्त रूप से प्राप्त किया। विद्यार्थियों में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। कुल 61 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर रंजना कुमार , प्रधानाचार्य प्रशांत शर्मा, उमेश चंद्र श...