सिद्धार्थ, अगस्त 9 -- बिस्कोहर। नगर पंचायत बिस्कोहर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को राखी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें छात्राओं ने वेस्ट मटेरियल से आकर्षक राखियां बनाकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में संकुल हेड उमाकांत गुप्ता और सहायक अध्यापिका अंजली गुप्ता ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के बाद विद्यालय परिसर में एक अनूठी पहल के तहत नगर पंचायत बिस्कोहर में कार्यरत सफाई कर्मियों को राखी बांधी गई। इस मौके पर अंकित सिंह, प्रिंस गुप्ता, सूर्यकांत गुप्ता सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...