पीलीभीत, नवम्बर 17 -- समाधान आईएपीटी अन्वेषिका की ओर से कंपोजिट विद्यालय अशरफ खान में प्रोफेसर बीरबल साहनी की जयंती मनाई गई। जाने भारत की वैज्ञानिक परंपरा के अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जाने पहचाने प्रोफेसर बीरबल साहनी प्रतियोगिता में छवि और अदीबा ने श्रेष्ठता दिखाई। समन्वयक लक्ष्मीकांत शर्मा ने विज्ञान के छोटे-छोटे प्रयोग द्वारा प्रदर्शन के बाद उनमें निहित सिद्धांतों पर चर्चा की गई। मापन, अनुनाद, जड़त्व, संवेग संरक्षण, गुरुत्व केंद्र को सरल सिद्धांतों द्वारा दर्शाया गया। प्रधानाध्यापक यामिनी मिश्रा ने बताया कि प्रोफेसर बीरबल साहनी भारत के प्रथम जुरासिक वैज्ञानिक थे भारत की अद्भुत वनस्पतियों का परिचय पूरी दुनिया से कराया आपने अनेक अध्ययन यात्राएं की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...