बांका, जुलाई 29 -- प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को किया गया सम्मानित बांका। एक संवाददाता डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, ताराकुरा के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय देते हुए हाल ही में आयोजित क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में आयुष कुमार, अशोक हेंब्रम एवं अनूप कुमार हेंब्रम को जिला में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले का नाम रौशन किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को जिला शिक्षा पदाधिकारी, बांका द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों के बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करती हैं। विद्यालय परिवार ने भी इस उपलब्धि पर हर्ष...