मधेपुरा, दिसम्बर 7 -- चौसा, निज संवाददाता। पार्वती साइंस कॉलेज में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सफल हुई चौसा की छात्रा को पुरस्कृत किया गया। खेलकूद और सांस्कृतिक परिषद मधेपुरा सौजन्य से आयोजित प्रतियोगिता में महाविद्यालय की तृतीय सेमेस्टर की छात्रा चौसा अरजपुर के सोनवर्षा निवासी मो. फारूक अली की पुत्री मुस्कान खातून ने दौड़ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सफल हुई छात्रा को महाविद्यालय की ओर से प्रशस्ती पत्र और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...