बिजनौर, अप्रैल 30 -- सेंट मैरी स्कूल नगीना में दो दिवसीय अंतर सदन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीओ अन्जनी कुमार चतुर्वेदी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। विशष्ट अतिथि फादर पॉली प्रधानाचार्य फादर शायजु व्यवस्थापक फादर नितिन, सिस्टर अंजली सिस्टर का स्वागत तिलक व प्रार्थना नृत्य द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य शाजू ने मुख्य अतिथि सीओ अंजनी कुमार व अन्य अतिथियों शॉल ओढ़कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इंचार्ज आलोक तथा स्कूल लीडर एंथोनी सहित खेल प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ किया गया। फादर नितिन ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई मुख्य अतिथि ने जीवन में खेल के महत्व को बताया। अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आयोजित 13 विद्यालयों में से विजेता टीम सेंट मैरिज नगीना को चैंपियन ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। रुद्र चौहान ...