बिजनौर, अगस्त 31 -- आरआर मोरारका पब्लिक स्कूल द्वारिकेश नगर में नर्बदा देवी की पुण्यस्मृति में इंटरस्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के नौ विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल बिजनौर विजेता बना। शुभारंभ विशिष्ट अतिथि एवं निर्णायक मंडल प्रधानाचार्या सुचित्रा मालवीय, उपप्रधानाचार्य अनिल बिंजोला एवं एचएम सरला शेखावत ने दीप प्रज्वलन कर किया। भाग्य हमारे जीवन में सफलता का आधार नहीं है बल्कि कठिन परिश्रम ही हमारे भाग्य का निर्माण करता है विषय पर नौ विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक डॉ देवेन्द्र कुमार मौर्य व डॉ सुनील कुमार अग्रवाल ने विजेता मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल बिजनौर तथा उपविजेता एम डी इंटरनेशनल स्कूल बिजनौर को घोषित किया। पक्ष में गुरलीन कौर व विपक्ष में निशिका तोमर आर आर मो...