भदोही, नवम्बर 19 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में बुधवार को जिला स्टेडियम मुंसीलाटपुर में विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन हुआ। खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खेल के प्रतिा खिलाड़ियों में खास ही उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता का शुभारंभ भदोही विधायक जाहिद बेग ने किया। वहीं, सीडीओ बाल गोविंद शुक्ला एवं जिलाध्यक्ष भाजपा दीपक मिश्र ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। इस दौरान विधायक ने खिलाड़ियों को खेल के प्रति समर्पण एवं अपने भविष्य को लेकर निखारने का रास्ता बताया। सीडीओ ने खेल के कौशल के विकास पर बात करते हुए खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर प्रतिभाग करने को प्रेरित किया। सौ मीटर लंबी दौड़ बालक वर्ग में शिवम और बालिका वर्ग में कश...