भदोही, नवम्बर 25 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में मंगलवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुआ। खेल स्पर्धा का शुभारंभ ज्ञानपुर विधायक विपुल दूबे ने दीप प्रज्ज्विलत कर किया। कुल आठ विधाओं में बालक-बालिका सब जूनियर सब सीनियर में वर्ग में खेल आयोजित हुआ। खेल को लेकर खिलाड़ियों में खास ही उत्साह देखने को मिला। इस दौरान विधायक ने कहा कि नियमित खेलकूद से शरीर हमेशा स्वस्थ्य रहता है। पढ़ाई के साथ ही युवाओं को खेल में भी पर्याप्त समय देना चाहिए ताकि शारीरिक और मानसिक विकास होता है। प्रथम दिन एथलेटिक्स, बॉलीवाल, कबड्डी, फुटबाल समेत अन्य खेल में धावकों ने प्रतिभाग किया। सौ मीमट लंबी दौड़ में सूरज जूनियर में किशन दुबे विजेता रहे। दो सौ मीटर लंबी दौड़ जूनियर में नीरज पाल एवं आठ सौ मीटर लंबी दौड़ बालिका वर्ग ...