सहारनपुर, अक्टूबर 27 -- नगर के गोचर कृषि इंटर कालेज में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय मिनी क्रीडा प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें ब्लॉक के जूनियर व प्राथमिक विद्यालयों के 40 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। राज्यमंत्री जसवंत सैनी, बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी कोमल, खंड शिक्षा अधिकारी संजय कौशल ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की बालक-बालिकाओं ने प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में शिद्रा प्रथम, आयुषी द्वितीय,100 मीटर दौड़ में भानु पुंडीर प्रथम, रितिका द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में आयशा प्रथम, ईशिका द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में आयशा प्रथम, नाजिया द्वितीय, लम्बी कूद में सोफिया प्रथम, सना द्वितीय, खो खो में सढोली हरिया प्रथम, ढाकादेवी द्वि...