रुडकी, अप्रैल 15 -- विशंभर साहय ग्रुप आफ‌‌ इंस्टीट्यूशंस संचालित रूप चंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट के अंतर्गत बीएसआई खेलों का महाकुंभ समारोह का उद्घाटन मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा, कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा एवं मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कई लाभकारी नीतियों एवं सरकारी नौकरियों में लाभ प्रदान कर रही हैं। प्रथम दिन पुरुष 200 मीटर दौड़ में आलोक सैनी बीसीए स्वर्ण पदक, महिला 200 मीटर दौड़ में पारुल स्वर्ण पदक बीपीएड, पुरुष 300 मीटर दौड़ में अदनान बी फार्मा स्वर्ण पदक, महिला 300 मीटर दौड़ में नेहा एल एल बी स्वर्ण पदक, 400 मी पुरुष दौड़ में आलोक सैनी स्वर्ण पदक प्राप...