फरीदाबाद, अगस्त 13 -- फरीदाबाद। जिला शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को अंडर-11 आयुवर्ग में बल्लभगढ़ के विद्यालयों की एथलेटिक्स सहित कई खेलों की प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई। मौलिक शिक्षा अधिकारी खेल प्रेम शर्मा ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय खंदावली के छात्र एवं छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। बालकों की कबड्डी प्रतियोगिता में सेक्टर-56 स्थित टीएम पब्लिक स्कूल की टीम प्रथम, सरस्वती मॉडल पब्लिक स्कूल मोहना की टीम द्वितीय और कारमेल कॉन्वेंट स्कूल की टीम तृतीय रही। वहीं बालिकाओं में कारमेल कॉन्वेंट स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुजेड़ी और रतन कॉन्वेंट स्कूल की टीम क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में रावल पब्लिक स्कूल की अराध्या अत्री प्रथम, एमराल्ड कॉन्वेंट स्कूल की युविका द्वितीय और राजकीय प...