महाराजगंज, जुलाई 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर जोन की 68वीं अंतर्जनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में कोल्हुई थाने पर तैनात एसआई शाहनवाज खान ने पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा किया गया, जिसमें 9 जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में महराजगंज की ओर से कोल्हुई के उप निरीक्षक शाहनवाज ने प्रतिभाग किया किया था। उन्होंने विधि विज्ञान लिखित परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया और विवेचक फोटोग्राफी में भी उनको अव्वल स्थान मिला। उपनिरीक्षक शाहनवाज को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने प्रशस्ति पत्र व उपहार प्रदान किया। आगामी अंतर जोनल में होने वाली प्रतियोगिता में उपनिरीक्षक का चयन किया गया है। इस सफलता पर कोल्हुई थानाध्यक्ष आशीष स...