मऊ, फरवरी 11 -- घोसी। स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली में कुष्ठ रोग पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से छात्रों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया गया। क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों को संदेश दिया कि कुष्ठ से प्रभावित व्यक्तियों के साथ उठना-बैठना, खाना-पीने से यह नहीं फैलता है। साथ ही इस अवसर पर सभी छात्रों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ. कृष्ण यादव ने बच्चों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया। डॉ.रामविलास भारती ने बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक करने की बात कही। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डॉ.रामविलास भारती, एन.एम.एस. शिवकुमार सिंह, सुरजन प्रसाद, उमाकांत यादव, राम प...