गोंडा, सितम्बर 10 -- गोंडा, संवाददाता। जिले के दर्जी कुआं पर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर मंगलवार को नवाचार मेला एवं नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एडी बेसिक राम सागर पति त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। नवाचार मेले के संयोजक अजय प्रकाश मौर्य एवं संदीप कुमार जायसवाल रहे। मेले में शिक्षकों और छात्रों ने शैक्षिक चार्ट, शिक्षण सामग्री, मॉडल, आईसीटी आधारित गतिविधियां आकर्षण का केंद्र रही। एडी बेसिक राम सागर पति त्रिपाठी ने स्टालों का अवलोकन कर प्रशंसा की। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने मूल्यांकन करते हुए प्राथमिक स्तर मे नवाबगंज के महेशपुर के प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका कल्पना तिवारी प्रथम स्थान, प्राथमिक ...