बदायूं, नवम्बर 28 -- उसहैत, संवाददाता। ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता भंद्रा में करायी गयी। शुभारंभ वैज्ञानिक डॉ. बहावुद्दीन ने फीता काटकर किया। जिला व्यायाम शिक्षक रामदास यादव एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामसेवक वर्मा ने झंडी दिखाकर 100 मीटर दौड़ के बच्चों को रवाना किया। प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन न्याय पंचायत उसावां देहात एवं उप विजेता न्याय पंचायत कटरा सआदतगंज रही। व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में विकास प्राथमिक विद्यालय कलक्टरगंज बालिका वर्ग में संध्या प्राथमिक विद्यालय अक्टूईया कलां, उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में विपिन कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर बालिका वर्ग में सौम्या उच्च प्राथमिक अक्टूईया कलां ने प्राप्त की। नंदकिशोर पाठक, रत्नेश कुमार, योगेश पाल शाक्य, विजय कौशिक, देवेश...