संभल, दिसम्बर 12 -- मॉडल पब्लिक एजूकेशन कॉलेज में गुरुवार को गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद द्वारा अंतर महाविद्यालयी सॉफ्टबॉल महिला व पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ऑल इंडिया विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का यह ट्रायल महाराष्ट्र के अमरावती में फरवरी माह होने वाली ऑल इंडिया विश्वविद्यालयी सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया। मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रबंधक डॉ. अशोक यादव, डॉ. अमोल कंचन, प्राचार्य राजकुमार गोयल, पर्यवेक्षक डॉ. दीप श्रीवास्तव, विषय विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार जुत्शी, आयोजन सचिव चौधरी ज्ञान सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय कर किया। प्रतियोगिता में मॉडल पब्लिक एजुकेशन कॉलेज चंदौसी, एसएम कॉलेज चंदौसी, रुकमणी महाविद्यालय मुरादाबाद, ग्रामोदय महाविद्यालय अमर...