रुडकी, जून 15 -- राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और एनबीटी-इंडिया के संयुक्त प्रयासों के तहत चल रही गंगा पुस्तक परिक्रमा की कड़ी में शनिवार को कौशिक पब्लिक स्कूल इमलीखेड़ा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक कर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कर रजनीकांत शुक्ला ने छात्रों को गंगा के इतिहास और कहानियों के बारे में बताया। इसके बाद सुमित भार्गव के नेतृत्व में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आफिया चौधरी, सुशांत सिंह, विशेष, कनक प्रजापति, सतोषी, चांद मलिक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के चेयरमैन मुकेश कौशिक और प्रिंसिपल अरुण कर्णवाल ने छात्र छात्राओं को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्...