हाजीपुर, जुलाई 23 -- सहदेई बुजुर्ग, संवाद सूत्र। शिक्षा विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर प्रखंड संसाधन केंद्र सहदेई बुजुर्ग में बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर प्रखंड स्तरीय पेंटिंग, निबंध लेखन एवं परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय स्तर पर चयनित छात्र-छात्राएं संकुल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। संकुल स्तरीय कार्यक्रम में प्रथम स्थान लाने वाले छात्र-छात्रा प्रखंड राष्ट्रीय कार्यक्रम में भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने बदलते एवं प्रगतिशील बिहार के विषय पर पेंटिंग और निबंध के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं को सामने रखा।...