अलीगढ़, जनवरी 22 -- अलीगढ़। जम्मू में आयोजित सातवीं राष्ट्रीय क्वान की डो प्रतियोगिता में उप्र. के खिलाड़ियों ने उपविजेता (दूसरा स्थान) की ट्रॉफी अपने नाम की। प्रदेश के खिलाड़ियों ने कुल 34 स्वर्ण, 15 रजत, 14 कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया। इसमें सर्वाधिक पदक अलीगढ़ के खिलाड़ियों ने अर्जित किए। सांगवान सिटी की नव्या सिंह ने दो स्वर्ण पदक जीते। स्वर्ण पदक जीतने वाले अन्य खिलाड़ियों में साईं मार्शल आर्ट अकादमी की चांदनी राजपूत, विजडम पब्लिक स्कूल की नव्या सिंह, शैव्या शर्मा, आरती चौहान, राशि सिंह, ऐश्वर्या रौतेला, मुकुंद भट्ट, ध्रुवित हरियाणा, डीएस बाल मंदिर के अथर्व, शिवांश, हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के नीशू सागर, शशांक, एएमयू की इल्मा मकसूद अंसारी, सेंट फिडेलिस, खेड़ा के अरनभ शामिल हैं। रजत पदक विजेताओं में विजडम पब्लिक स्कूल के आरिव...