विकासनगर, जुलाई 5 -- शिवालिक अकादमी में कक्षा तीन से पांच तक के छात्रों के लिए आयोजित टैगौर की आवाजें विषय पर आयोजित अंग्रेजी कविता वाचन प्रतियोगिता में कक्षा तीन और चार में विंध्या हाउस आयेशा व अविका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि कक्षा पांच में सतपुड़ा हाउस के अनुपम प्रथम स्थान पर रहे। इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों की भावनात्मक अभिव्यक्ति और साहित्यिक प्रतिभा को मंच प्रदान किया बल्कि अंग्रेजी के प्रति उनकी रुचि को और अधिक बढ़ाया। प्रतियोगिता कक्षा तीन में विंध्या हाउस की आयेशा प्रथम, मानस और सिमरन अरावली हाउस दूसरे और सतपुड़ा हाउस की सिमरन तीसरे स्थान पर रही। वहीं कक्षा चार से विंध्या हाउस की अविका प्रथम, अरावली हाउस की अमारा दूसरे और सतपुड़ा हाउस की आन्वी तीसरे स्थान पर रही। कक्षा पांच से सतपुड़ा हाउस का अनुपम प्रथम, विंध्या हाउस...