कटिहार, सितम्बर 21 -- कटिहार, एक संवाददाता। विश्व शांति के लिए यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बरमसिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूली बच्चों ने विश्व में शांति का सन्देश दिया। साथ ही, शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन प्रफुल्ल चन्द्र झा ने की। इकाई के सचिव सुभाष झा ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस घोषित किया है। इस मौके पर अंतराष्ट्रीय यूथ होस्टल एसोसिएशन ने पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी नए तरीके से इस दिन को मनाने का प्रयास किया है। इसके अंतर्गत बच्चों को पढाई के प्रति जागरूक करने के लिए उनके अपने घर म...