बदायूं, नवम्बर 30 -- बिसौली। उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहकमपुर में दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बीईओ प्रेमसुख गंगवार के निर्देशन में संपन्न कराई गई। प्रतियोगिता में नन्हे मुन्ने दिव्यांग बच्चों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। दृष्टिबाधित बच्चों के द्वारा लंबी दौड़, कुर्सी दौड़, लेखन कला, छूकर पहचानना, गीत, संगीत एवं वाद्य के द्वारा अपने-अपने कौशल का प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता में अंशु प्रथम, शौर्य दूसरे व रवि तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में विकासखंड आसफपुर, बिसौली और वजीरगंज के कुल 60 बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संगीता यादव का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर स्पेशल एजुकेटर परशुराम सिंह, तरुण कुमार, प्रतिभा उपाध्याय, वजीरगंज से प्राधान्य मिश्रा, मनीषा एवं विकासखंड बिसौली से मुकेश कुमार ने खेलकूद प्...