नैनीताल, अक्टूबर 10 -- नैनीताल। कुमाऊं विवि के सर जेसी बोस तकनीकी परिसर भीमताल स्थित जैव प्रौद्योगिकी विभाग में आरटीआई सप्ताह के तहत शुक्रवार को वाद-विवाद, कला प्रतियोगिता हुई। जिसका शुभारंभ लोक सूचना अधिकारी प्रो. वीना पांडे ने किया। उन्होंने सूचना अधिकार अधिनियम की उपयोगिता की जानकारी दी। वाद-विवाद में सीनियर श्रेणी में अंजली चौधरी प्रथम, पियूष जोशी द्वितीय और हितेश नैलवाल तृतीय रहे, जबकि जूनियर श्रेणी में जानवी रावत ने प्रथम, उदित ने द्वितीय और देव गुलाटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला प्रतियोगिता में सीनियर श्रेणी में सुमिता वर्मा प्रथम, महक मेहरा द्वितीय और भावना अधिकारी तृतीय रहीं, वहीं जूनियर श्रेणी में आयुषी बिष्ट प्रथम, सृष्टि जोशी द्वितीय और सोनी कुरिया तृतीय रहीं। निर्णायक मंडल में डॉ. राजेश्वर कमलकांत आर्य, डॉ. मुकेश लाल साह...