बेगुसराय, अप्रैल 30 -- बेगूसराय। बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूक एवं प्रोत्साहित करने के लिए दून पब्लिक स्कूल रमजानपुर में समय-समय पर यूपीएससी अथवा बीपीएससी परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का कार्यक्रम किया जाता है। इसी कड़ी में यूपीएससी-2024 की परीक्षा में सफल उम्मीदवारअमित कुमार को आमंत्रित किया गया। अमित कुमार प्राचार्य जीके सिंह के भूतपूर्व छात्र हैं। मौके पर अमित कुमार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करने की रणनीतियों को साझा किया। बच्चों के प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नों का अमित ने बड़े ही सरल और सहज तरीक़े से जवाब दिया।कार्यक्रम अंत में विद्यालय के प्राचार्य जीके सिंह ने अमित कुमार को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...