सुपौल, मई 20 -- नियोजन सह मार्गदर्शन कार्यक्रम योजना के तहत प्रतियोगिता परीक्षा के लिए होगा स्टडी किट वितरण यूपीएससी, बीपीएससी परीक्षा के लिए अधिकतम 5 हजार और अन्य परीक्षा के लिए मिलेगी 2500 तक की किताबें सुपौल, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला नियोजन कार्यालय की ओर से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं में स्टडी किट का वितरण किया जाएगा। 26 मई तक आवेदन लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नियोजन एवं प्रशिक्षण (नियोजन) निदेशालय के नियोजन-सह-मार्गदर्शन कार्यक्रम योजना तहत योग्य अभ्यर्थियों को विभिन्न शर्तों के अनुरूप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्टडी किट प्रदान किया जाएगा। योजना में जिले के दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति-जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, ट्रांसजेंडर, पिछड़ा वर्ग, अन्यंत पिछड़ा वर्ग और महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता...