बगहा, मई 30 -- इंजीनियरिंग, एमबीबीएस वह अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले हजारों छात्र-छात्राओं को मदद की दरकार है। पढ़ाई में हो रहे खर्च के लिए ये वजीफा की मदद चाहते हैं। ऐसे छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ये छात्र सरकार के द्वारा दी जाने वाली स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की नियमावली में विस्तार और पात्रता की उम्र सीमा में छूट चाहते हैं। नियमावली के कारण हजारों छात्र स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से वंचित हो जा रहे हैं। ये मोटी फीस भरकर ऑनलाइन कक्षा कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। बड़ी संख्या में ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इस कारण वे बड़े शहर में जाकार पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। ऑनलाइन पढ़ाई ही उनके लिए एकमात्र सहारा बना है। जिला मुख्यालय बेति...