दरभंगा, मई 10 -- दरभंगा। सहायक निदेशक नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा की ओर से कहा गया है कि नियोजन सह मार्गदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित स्टडी किट स्कीम के अंतर्गत सरकारी रोजगार के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे योग्य एवं इच्छुक आवेदकों को स्टडी किट उपलबध कराया जायेगा। इसका लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, महिला, अनुसूचित जाति-जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन ले सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षा में वर्तमान आवेदन की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति एनसीएस पोर्टल पर न्यूनतम छह माह पूर्व का निबंधन, वार्षिक पारिवारिक आय अधिकतम तीन लाख रुपए, शैक्षणिक योग्यता प्रतियोगी परीक्षा के मानदंडों के अनुरूप, उम्र प्रतियोगी परीक्षा के मानदंड के अनुरूप होना चाहिए। योग्य और इच्छुक आवेदक प्रत्येक कार्यदिवस में अपन...