मिर्जापुर, अक्टूबर 25 -- मिर्जापुर। परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय 71वीं बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उत्सवी माहौल में रविवार सुबह भिस्कुरी पहाड़ी स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम के खेल मैदान पर शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार सिंह ने खेल मशाल जलाकर कराया। इस अवसर पर परिजनाधिकारी दलजीत सिंह और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अनिल कुमार वर्मा भी रहे। राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के पिछले वर्ष के स्वर्ण पदक विजेता खिलाडी लकी ने मशाल लेकर खेल मैदान का चक्कर लगाया। रानी कर्णावती जूनियर स्कूल और मुहकोचवा जूहाई की छात्राओं ने मनोहर गणेश वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद गन फायर कर यूपीएस बालक 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता से क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।...