लखनऊ, नवम्बर 15 -- लखनऊ। बीकेटी में शनिवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीईओ धमेन्द्र कटियार ने बताया कि 83 पूर्व माध्यमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में आयोजित परीक्षा में स्कूलों के तीन-तीन विद्यार्थी चयनित किए गए। इटौंजा नगर पंचायत के अध्यक्ष अवधेश कुमार अवस्थी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के संयोजक एआरपी अनुपम कुमार गुप्ता ने बताया कि लिखित एवं मौखिक परीक्षा के आधार पर 27 प्रतिभागियों का अंतिम चरण में चयन हुआ है। इसमें लक्ष्मी, प्रियांशु यादव,पूर्णिया,कृष्ण कुमार,प्रिया, मुस्कान का नाम शामिल है। इस मौके पर शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...