बिजनौर, नवम्बर 12 -- अबुल कलाम आजाद की जयंती और राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर मून प्ले स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को अतिथियों ने सम्मानित किया। कासमिया इंटर कालेज के निकट मून प्ले स्कूल में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शिक्षाविद और भारत के पहले शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आजाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर हिन्दी उर्दू और अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जूनियर हाई स्कूल जलालाबाद के प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान पर रहे नंदिनी, मौ. माज, इकरा परवीन, जीनत अवनीश शर्मा, नासिका, सोफिया, सायबा, रिमशा, रिजा, शाहीलीन आदि को मुख्य अतिथि स्वास्थ्य विभाग से महबूब तथा विशिष्ठ अतिथि शिक्षक नेता मोबीन हसन ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। कौमी ऊर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्...