गाज़ियाबाद, मार्च 1 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। मॉडर्न कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज, मोहननगर की सांस्कृतिक और सह पाठयक्रम समिति एवं स्पोर्ट्स क्लब ने शनिवार को खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इसमें इंडोर तथा आउटडोर खेलों को शामिल किया गया, जिनमें कैरम, शतरंज, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस तथा वॉलीबॉल जैसे खेल रहे। इस दौरान लगभग 150 से भी अधिक छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निशा सिंह ने किया। प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. निशा सिंह ने विजेता छात्रों तथा विजयी टीम को ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...