गाज़ियाबाद, मई 3 -- गाजियाबाद, संवाददाता। मेरठ रोड स्थित डीपीएसजी स्कूल में शनिवार को डीपीएसजी कप का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। इसमें क्रिकेट, स्केटिंग, शतरंज आदि में विजेता बने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष ओम पाठक ने किया। इस अवसर पर फुटबॉल की प्रसिद्ध खिलाड़ी अदिति चौहान भी उपस्थित रहीं। प्रधानाचार्य डॉ विनोद कुमार ने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद में बीते एक सप्ताह से डीपीएसजी कप 2025 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी खेलों में विजेता रहे स्कूलों के बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...