मैनपुरी, अगस्त 28 -- शहर के अमन इंटरनेशनल स्कूल में राखी मेकिंग के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्रत्येक सेक्शन में से एक-एक विजेता, उप विजेता का चयन हुआ। सभी विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर मेडल प्रदान किए गए। रक्षाबंधन से पूर्व बीती आठ अगस्त को राखी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई राखियों को उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए भेज दिया गया था। निदेशक नितिन चौहान ने कहा कि प्रत्येक प्रतियोगिता छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है। मुख्य संरक्षक सौरभ उपाध्याय ने कहा कि वेब सीरीज के इस युग में इन नई पीढ़ियों को भविष्य के लिए अधिक सजग व तैयार होने की जरूरत है। प्रधानाचार्य डा. गौरव अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...