संभल, नवम्बर 20 -- कस्बा के जेकेइटी कॉन्वेन्ट स्कूल में बुधवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य समापन हुआ। अंतिम दिन स्कूल परिसर उत्साह, उमंग और प्रतिस्पर्धा की भावना से भर गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विद्यालय प्रबंधक व पूर्व मंत्री अजीत कुमार उर्फ राजू यादव ने विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। यहां विद्यालय निदेशक उमेश यादव और प्रधानाचार्य हरिओम सिंह भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...