हरदोई, नवम्बर 15 -- हरदोई। खुशहाली स्वच्छता परियोजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद में महिलाओं का स्वच्छता में योगदान थीम पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत प्रतिभागियों को विकेन्द्रीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का स्थलीय भ्रमण कराया गया। वहाँ बच्चों को गीले कचरे से बनने वाली खाद, उसकी प्रक्रिया एवं महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ इस जानकारी को सुना तथा अपने जीवन में स्वच्छता अपनाने का संकल्प लिया। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा, अधिशासी अधिकारी रामेन्द्र सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक(स्वच्छ भारत मिशन- नगरीय) पुष्पेंद्र सिंह...