आगरा, नवम्बर 30 -- अमांपुर स्थित बीआरसी कार्यालय पर शनिवार को राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यालय स्तरीय परीक्षा में उत्तीर्ण तीन-तीन विद्यार्थियों ने प्रतिभा किया। इस प्रतियोगिता मं 75 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विकास खंड स्तर पर प्रथम चरण में मेरिट के आधार पर 25 सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों का चयन किया गया। द्वितीय चरण में उन सर्वश्रेष्ठ 25 विद्यार्थियों में से भी पांच विनर प्रतिभागियों का चयन हुआ। एबीएसए ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पेंसिल, कॉपियां, ज्योमेंट्री बॉक्स, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान एआरपी नरेंद्र कुमार वर्मा, राकेश राजपूत के अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक इंचार्ज प्रधानाध्यापक ...