बरेली, नवम्बर 20 -- वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का बुधवार को समापन हुआ। शुभारंभ राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम के गायन से आरंभ हुआ। मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय फरीदपुर की प्राचार्या प्रो. पूनम सक्सेना ने पुरस्कार वितरण करके किया। 400 मीटर दौड़ में इरम प्रथम, मंतशा द्वितीय, वर्षा तृतीय स्थान पर रहीं। गोला फेंक में सना प्रथम, अंशिका शर्मा द्वितीय तथा वर्षा पटेल तृतीय स्थान पर आई। रिले में परास्नातक की कविता देवी, इल्मा फातिमा, समीक्षा, वर्षा प्रथम, विज्ञान संकाय की प्राची सक्सेना, आरूषी पांडेय, दामिनी, शिया शंखधर द्वितीय और कला संकाय की प्रतीक्षा पटेल, वर्षा, नंदनी, वेदांशी तृतीय स्थान पर आई। प्रो. संध्या सक्सेना, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अनुभूति, डॉ. रंजू राठौर, डॉ. अनु महाजन, डॉ. फौजिया खान, डॉ....