सराईकेला, दिसम्बर 17 -- खरसावां, संवाददाता। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत सीनी स्थित मुंडाटांड मैदान में एवरेस्ट क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता-2025 का समापन हुआ। फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने फाइनल मैच का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल में किक मारकर किया। इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में ब्लैक डायंमड को 2-1 से पराजित कर आमबगान एफसी की टीम चैंपियन बनी। फुटबॉल प्रतियोगिता में कोल्हान प्रमंडल से 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की विजेता टीम आम बगान एफसी को 1.20 लाख व ट्रॉफी, उपविजेता टीम ब्लैक डायमंड को 90 हजार व ट्रॉफी, तृतीय स्थान में रहे राजेश स्पोर्टिंग और चौथे स्थान पर रहे संकुल स्पोर्टिंग टीम को 50-50 हजार रुपए नगद व एक-एक ट्रॉफी पुरस्क...