बिजनौर, सितम्बर 27 -- विज़न कॉलेज नजीबाबाद में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में फार्मेसी और फार्मासिस्ट के महत्व योगदान पर चर्चा की गई। विज़न कॉलेज नजीबाबाद में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया गया। इस अवसर पर मौहम्मद अरबाज़ के संचालन में आयोजित विचार गोष्ठी में कॉलेज के अध्यापक मौहम्म्द अरबाज़, सलमान अहमद एवं छात्र छात्राओं ने फार्मेसी के महत्व एवं फार्मासिस्ट की भूमिका पर प्रकाश डाला। पोस्टर एवं भाषण प्रतियांगिता भी हुई। अपने विचार व्यक्त करते हुए विज़न कॉलेज के निदेशक डॉ मौ अय्यूब ने कहा कि फार्मासिस्ट न सिर्फ दवा वितरण, बल्कि जागरूकता एवं सुरक्षित दवाओं के उपयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। पोस्टर एवं मॉडल के लिये सानिया रियाज़, मुस्कान, फायजा, रूफैदा खान, जोया नाज, अदिबा नाज एवं मौ सैफ को प्रशस्ति पत...