रामगढ़, सितम्बर 22 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि मारवाड़ी धर्मशाला में अग्रवाल समाज रामगढ़ की ओर से आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव को लेकर पिछले छह दिनों से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। सोमवार की देर शाम मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी बसंत हेतमसरियां, बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक बरेलिया, उपकार अग्रवाल आदि उपस्थित थे। उन्होंने बारी-बारी से विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिताओं में 870 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। म्यूजिकल चेयर (बालिका) में अंकिता अग्रवाल, तिथि अग्रवाल, आराध्या मित्तल, न्यूजिकल चेयर रेस (महिला) ज्योति अग्रवाल, एकला अग्रवाल, नीलम गोयनका, प्री जुनियर डांस में अनाईशा बरेलिया, अयांशी गोयल, अभांशी मित्...