हाथरस, सितम्बर 2 -- हाथरस। दसलक्षण महापर्व पर मंदिरों में जहाँ पूजन और विधान प्रवचन के श्रध्दालु भक्ति में डुबकी लगा रहा है । साथ ही यह भी बताया जा रहा है,यह पर साल में एक वार आता है और दान पुण्य का लाभ सवसे अधिक इन्ही दिनों में मिलता है। पाचवें दिन मंदिरों में अभिषेक, शाँति धारा पूजन के उपरांत हलवाई खाना स्थित श्री पार्श्वनाथ पंचायती दिगम्बर जैन मंदिर,में खुल जा धर्म का द्वार व नयागंज स्थित नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में अन्ताक्षरी प्रतियोगिता में महिलाओं व बच्चों ने भक्ति कार्यक्रम की धूम रही। संगीतमयी प्रतियोगिता में विजेताओ को सम्मानित किया गया। लक्की ड्रा के जरिए महिला एंव पुरुषों को सम्मानित किया गया। शाँति धारा की बोली छीतरमल जैन, सुधीर जैन, संदीप जैन, पार्थ जैन, द्वितीय बोली कैलाश चंद जैन सुनीत जैन पारस जैन आरती की बोली प्रियंका जै...