संभल, सितम्बर 28 -- विकासखंड असमोली क्षेत्र के गांव भवालपुर स्थित किसान उपकारक इंटर कॉलेज में शनिवार को तीन दिवसीय संकुल एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उपप्रबंधक हरीराज सिंह, प्रधानाचार्य रामनरेश, खेल प्रभारी मोहम्मद यूनिस ने हरी झंडी दिखाकर किया। असमोली संकुल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में किसान उपकारक इटर कालेज भवालपुर, जनता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सतूपुरा, किसान आदर्श बाल विद्या निकेतन इंटर कॉलेज भवालपुर, खुशी इंटर कॉलेज पेली, लिटिल फ्लॉवर्स एकेडमी इंटर कॉलेज भवालपुर, किसान इंटर कॉलेज असमोली, रघुवीर सिंह इंटर कॉलेज भवालपुर आदि कॉलेजों ने प्रतिभाग़ किया। पहले दिन 100 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मीटर सीनियर बालक वर्ग में प्रशांत, जूनियर वर्ग में मोहम्मद अमान, सीनियर बालिका वर्ग में काकुल तथा जूनियर बालिक...