लखीसराय, जुलाई 9 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया के खेल मैदान में मंगलवार को दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता मशाल का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। जिसे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परिणीता कुमारी, विद्यालय की प्राचार्या डॉ किरण कुमारी, पूर्व प्राचार्य विपिन कुमार, मनोज पांडेय, अभिषेक कुमार, श्रवण कुमार ने संयुक्त रूप से किया। ज्ञात हो कि संकुल स्तर पर आयोजित मशाल प्रतियोगिता के बाद अब प्रखंड स्तर पर यह आयोजन हो रहा है। जिसमें प्रखंड अंतर्गत कुल 13 सीआरसी से चयनित 260 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स स्पर्धाओं में 60 मीटर, 100 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, साइकिलिंग और बॉल थ्रो जैसी विधाओं का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्व...